गौतम बुद्ध नगर में 13 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव, 2 महिला स्वास्थ्य कर्मी शामिल

Abhishek Sharma

Galgotias Ad

गौतम बुद्ध नगर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। हालांकि रोजाना ठीक हो रहे मरीज एक बेहद अच्छी खबर है। आज जिले में कोरोना से संक्रमित 13 लोगों की पुष्टि हुई है। जिसके बाद मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 192 हो गया है। अब तक जिले में 109  लोग ठीक हो चुके हैं।

आपको बता दे कि पिछले 24 घंटे में 8 इलाकों से 13 लोग कोरोना से संक्रमित मिले है, जिसको लेकर अब जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़नी शुरू हो गई है। वही गौतमबुद्ध नगर में निरंतर रूप से कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं।

नोएडा के सेक्टर 7 में एक 57 वर्षीय व्यक्ति को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसके बाद उसे स्वास्थ्य विभाग ने आइसोलेशन में भर्ती करा दिया है और उसका उपचार कर रहे हैं। नोएडा के सेक्टर 8 में कोरोना संक्रमित मरीजों का मिलना लगातार जारी है। यहां आज कोरोना से संक्रमित दो लोगों की पुष्टि हुई है। जिनमें 42 वर्षीय व्यक्ति व 16 वर्षीय किशोर शामिल हैं।

वहीं सेक्टर 31 में 1 बच्चा व 37 वर्षीय पुरुष को कोरोना की पुष्टि हुई है। दूसरी ओर नोएडा के सेक्टर 137 स्थित अजनारा डैफोडिल सोसायटी में 41 वर्षीय महिला संक्रमित मिली है।

आज ग्रेटर नोएडा में भी कोरोना से संक्रमित 7 लोगों की पुष्टि हुई है, जिनमें से चार लोग ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख गांव से हैं। यहां 20 व 18 वर्षीय युवती एवं 48 व 22 वर्षीय पुरुषों को कोरोना की पुष्टि हुई है। वहीं ग्रेटर नोएडा के सेक्टर अल्फा 1 में 25 वर्षीय युवक को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

ग्रेटर नोएडा में दो स्वास्थ्य कर्मियों को भी कोरोना की पुष्टि हुई है। 30 वर्षीय महिला राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में कोरोना पॉजिटिव पाई गई है तो वहीं दूसरी ओर शारदा अस्पताल में कार्यरत 24 वर्षीय महिला को कोरोना की पुष्टि हुई है।

जिला निगरानी अधिकारी सुनील दोहरे ने बताया कि 24 घंटे में 13 लोगों को कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है , साथ ही उन्होंने कहा की जिन क्षेत्रों से 13 लोगों की पुष्टि हुई , वहां पहले भी कोरोना से संक्रमित लोग मिल चुके है।

उन्होंने बताया कि आज जिले में 7 लोगों को कोरोना संक्रमण मुक्त होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। सभी लोग शारदा अस्पताल में इलाज के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं। फिलहाल गौतम बुद्ध नगर में 109 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं, वहीं 83 एक्टिव केस हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.