BREAKING : गौतमबुद्धनगर में 1500 औद्योगिक इकाईयों को काम शुरु करने की अनुमति

Galgotias Ad

नोएडा और ग्रेटर नोएड में इंडस्ट्री का पहिया धीरे-धीरे अब फिर से घूमना शुरू हो रहा है। देशभर में लॉकडाउन के बीच सरकार ने कुछ जरूरी गाइडलाइंस के साथ बड़ी संख्या में कंपनियों को काम-काज शुरू करने की छूट दी है।

उत्तर प्रदेश के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 1,500 इंडस्ट्रियल यूनिट और 230 कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट को फिर से काम शुरू करने की छूट दी गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।

अधिकारियों के अनुसार इन इंडस्ट्रियल यूनिट और कंस्ट्रक्शन साइट पर काम शुरू होने से 1.10 लाख से अधिक मजदूरों को काम मिलेगा। यह छूट उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश के मुताबिक है, जिसमें अलग-अलग सेक्टर की कंपनियों को कामकाज शुरू करने की मंजूरी दी गई है।

ये यूनिट कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए जारी ‘लॉकडाउन’ के कारण पिछले कई दिनों से बंद थीं.

नोएडा अथॉरिटी की सीईओ रितु माहेश्वरी ने कहा कि करीब 1,150 योग्य इंडस्ट्रियल यूनिट को काम शुरू करने की अनुमति दी गई है। इसमें करीब 65,000 कामगार काम करते हैं।

इसके अलावा 24 रेसिंडेंशियल प्रोजेक्ट (ग्रुप), 65 इंडस्ट्रियल/कॉमर्शियल कंस्ट्रक्शन काम और 40 दूसरे कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स शुरू करने की मंजूरी दी गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.