देश मे 24 घण्टे के अंदर करीब 5 हज़ार कोरोना के मरीज , आंकड़ा 90 हज़ार के पार

Rohit Sharma

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– देश में कोरोना वायरस के मामलों में काफी तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के 4987 मामले सामने आए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के कारण 120 लोगों की मौत सामने आई है। देश में अब तक संक्रमितों का आंकड़ा 90 हजार को पार कर चुका है।

देश में कुल 90,927 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं 2872 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में आज सुबह 8 बजे तक कुल 90,927 मामले सामने आ चुके हैं।

इनमें से 53,946 मरीजों का फिलहाल अस्पतालों में इलाज चल रहा है, वहीं 34,109 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। देश में कोरोना से 2872 लोगों की मौत हो चुकी है।

महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। 24 घण्टे में महाराष्ट्र में 1606, गुजरात में 1057, तमिलनाडु में 477,दिल्ली में 438,राजस्थान में 213, उत्तरप्रदेश में 201, मध्यप्रदेश में 195, पश्चिम बंगाल में 115, बिहार में 112, जम्मू-कश्मीर में 108 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आईं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.