दिल्ली के आरएमएल अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर राजीव सूद कोरोना पॉजिटिव , परिजनों का भी होगा टेस्ट

Rohit Sharma

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– दिल्ली के राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल के मेडिकल कॉलेज के डीन और यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के हेड राजीव सूद कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं ।

आपको बता दें कि डॉक्टर राजीव सूद की रिपोर्ट देर रात को आई है. कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उन्हें क्वारनटीन कर दिया गया है।

राजीव सूद घर में ही क्वारनटीन रहेंगे क्योंकि उन्हें हल्का बुखार है. संपर्क में आए परिजनों का भी कोरोना टेस्ट कराया जाएगा. संपर्क में आए अन्य लोगों को क्वारनटीन किया जा रहा है।

अन्य लोगों की ट्रेसिंग भी की जा रही है. राम मनोहर लोहिया दिल्ली वो अस्पताल है, जहां शुरुआती दौर से ही कोरोना मरीजों को भर्ती किया जा रहा है ।

दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के चलते स्वास्थ्यकर्मी भी कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. हॉस्पिटल स्टाफ और डॉक्टर भी संक्रमितों के सीधे संपर्क में आने की वजह से कोविड-19 के शिकार हो रहे हैं ।

हाल ही में आरएमएल की डॉक्टर कैंटीन में कुल 14 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. 20 लोगों की टेस्टिंग की गई थी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.