गौतम बुद्ध नगर : प्राइवेट लैब्स की रिपोर्ट में 35 लोग मिले कोरोना पाॅजिटिव, रिपोर्ट निकली गलत, भेजा नोटिस

Abhishek Sharma

Galgotias Ad

उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में गलत कोरोना जांच रिपोर्ट ने 35 लोगों की जान जोखिम में डाल दी। यह सैंपल निजी प्रयोगशालाओं में लिए गए थे और लोगों को पॉजिटिव बता दिया गया।

 

 

हालांकि जब उनकी सरकारी प्रयोगशालाओं में दोबारा जांच कराई गई तो रिपोर्ट नेगेटिव निकली। अब इन सभी प्राइवेट लैबों को नोटिस भेजा गया है।

 

 

जिला निगरानी अधिकारी सुनील दोहरे ने बताया कि 35 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई और इन फर्जी रिपोर्ट को लेकर निजी प्रयोगशालाओं को नोटिस भेजा गया है। यह लापरवाही बहुत बड़ी है। निगेटिव होने के बावजूद मरीजों को पॉजिटिव मरीजों वाले आइसोलेशन वॉर्ड में रहना पड़ा।

 

 

डॉक्टरों ने बताया कि जांच के लिए मरीजों का चयन करते समय निजी चिकित्सा संस्थानों को भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए निर्देशित किया गया है। जांच केवल आईसीएमआर-मान्यता प्राप्त प्रयोगशालाओं में ही की जानी है। लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.