देश में पिछले 24 घण्टे के अंदर कोरोना के 9,985 मामले आए सामने, 279 मरीजों की मौत

Rohit Sharma

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– देश मे कोरोनावायरस संक्रमण से प्रभावित होने के मामले में दुनिया का छठां सबसे बड़ा देश है. पिछले कुछ दिनों के आंकड़े देखें तो देश में हर दिन औसतन 9000 से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं ।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से आज तक के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड-19 पॉजिटिव केस 2,76,583 हो गए जो मंगलवार तक 2,66,598 थे।

यानी एक दिन में 9985 नए मरीज सामने आए हैं. अभी तक कोरोना वायरस के चलते 7,466 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में 279 लोगों की मौत इस वायरस के संक्रमण की वजह से हुई ।

कोरोना से 1,35,205 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. एक दिन में करीब 6000 मरीज ठीक होकर अस्पताल से बाहर निकले. वहीं, अभी सक्रिय मामले 1,33,632 हैं।

राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र में अबतक कोरोना के सबसे ज्यादा 90787 मामले सामने आए हैं. दूसरे नंबर पर तमिलनाडु है, जहां अबतक कोरोना के मरीजों की संख्या 34914 पहुंच गई है।

दिल्ली में अबतक 31309 मामले, गुजरात में 21014 मामले, यूपी में 11335 मामले और राजस्थान में 11245 मामले सामने आए हैं।

राहत देने वाली बात यह है कि देश में कोरोना के एक्टिव मामलों से ज्यादा संख्या स्वस्थ हो चुके लोगों की है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1,33,632 है, जबकि स्वस्थ हुए लोगों का आंकड़ा बढ़कर 1,35,205 हो गया है। इस तरह स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 50 फीसद से उपर पहुंच गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.