दिल्ली में कोरोना का कहर, 2414 नए मामले, 67 लोगों की मौत

Rohit Sharma

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। एक दिन में संक्रमण के मामलों ने नया रिकार्ड बना लिया है। बीते 24 घंटे में 2414 मरीज सामने आएं। इसके अलावा बीते 24 घंटे में 67 लोगों की संक्रमण से जूझते हुए मौत हो गई।

यानी औसतन हर घंटे में सौ मरीज मिले हैं। हालांकि, पहले के मुकाबले जांच भी अधिक हुई है इस वजह से आंकड़ों में वृद्धि हो रही है। कोरोना से अब तक 47,102 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 17,457 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंच चुके हैं। अब तक यह महामारी 1,904 लोगों की जान ले चुकी है। इस समय दिल्ली में कोरोना के 27,741 सक्रिय मरीज हैं।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 510 मरीज स्वस्थ हुए हैं। कोविड अस्पतालों में फिलहाल 5,518 मरीज भर्ती हैं। इनमें 850 मरीज आइसीयू में हैं। वहीं गंभीर हालत में 214 मरीज हैं जो वेंटिलेटर पर हैं।

वहीं कोविड स्वास्थ्य केंद्रों में 138 और कोविड केयर केंद्रों में 1,333 मरीज भर्ती हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 8,093 लोगों की रिपोर्ट आई, इसमें 2414 संक्रमित पाए गए हैं। इस तरह से संक्रमण की औसत दर करीब 29 फीसद है।

बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस टेस्ट के दाम तय कर दिए गए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा गठित कमेटी के सुझावों के बाद दिल्ली में कोरोना की जांच की कीमत 2,400 रुपए तय कर दी गई है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.