उत्तर प्रदेश में कोरोना के रिकाॅर्ड 2250 नए मामले, एक्टिव मरीज 18,256

ABHISHEK SHARMA

Galgotias Ad

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर कोरोना मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। बीते 24 घंटों में 2250 लोगों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। रविवार को अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी और अपर मुख्य सचिव स्वास्थ अमित मोहन प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि अब यूपी में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 18256 हो गए हैं।

उत्तर प्रदेश में अब तक 29,845 कोरोना रोगी ठीक भी हुए हैं, जबकि 1146 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। एसीएस स्वास्थ्य ने बताया कि शुक्रवार को 44123 सैंपल्स की जांच की गई।

उन्होंने दावा किया कि WHO का मानक 13 टेस्ट प्रति लाख है, जिससे ज्यादा उत्तर प्रदेश में टेस्ट हो रहे हैं। अब तक प्रदेश में 14 लाख 70 हजार 426 सैम्पल्स की जांच हुई है जबकि आरोग्य सेतु एप से 3 लाख 13 हजार 560 लोगों को अलर्ट भेजा गया है।

उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में कोरोना के बढ़ते केसों पर चिंता जाहिर की है। साथ ही जिलाधिकारी, पुलिस कमिश्नर लखनऊ के साथ डिविजनल कमिश्नर लखनऊ, नगर आयुक्त और सीएमओ को रविवार शाम 7 बजे तलब किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.