गौतमबुद्धनगर समेत यूपी के इन 10 जिलों में 1 हजार चार्जिंग स्टेशन खोलने की योजना
ABHISHEK SHARMA
यूपी में पहले दस शहरों में एक हजार चार्जिंग स्टेशन खोलने की योजना है। इनमें लखनऊ, गाजियाबाद, कानपुर, गौतमबुद्धनगर, अलीगढ़, आगरा, मेरठ, झांसी, फतेहपुर व गोरखपुर शामिल हैं। समूचे यूपी में 2024 तक दो लाख स्टेशन खोलने का लक्ष्य है।
लखनऊ में जल्द ही 400 नए चार्जिंग स्टेशन खोलने की तैयारी है। जहां दो पहिया हाई स्पीड स्कूटी से लेकर तीन पहिया ई रिक्शा, ऑटो व विक्रम चार्ज करने की सुविधा होगी। इनके लिए गाड़ी मालिकों को प्रति घंटे के हिसाब से चार्जिंग शुल्क देना होगा। शुल्क का निर्धारण परिवहन विभाग जल्द करेगा।
लखनऊ में चार्जिंग स्टेशन शहर के सीमा, गैराज व पेट्रोल पंप के आसपास खोले जाएगे। वर्तमान में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी नीति के तहत दिल्ली में एक संस्था चार्जिंग स्टेशन खोलना का जिम्मा लिया है।
उसी संस्था के प्रोजेक्ट पर यूपी में बिजली और सोलर से चार्जिंग स्टेशन खुलेंगे। जिसमें 25 फीसदी की छूट के साथ 15 दिन में बिजली कनेक्शन देने की बात कहीं गई है।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.