नोएडा : युवक ने शादीशुदा प्रेमिका को गोली मारी फिर खुद को भी उडाया, दोनों की मौत
ABHISHEK SHARMA
उत्तर प्रदेश के शो विंडो कहे जाने वाले नोएडा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक सिरफिरे युवक ने पहले महिला की हत्या कर दी, उसके बाद खुद को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।
आपको बता दें कि यह हैरान कर देने वाला मामला नोएडा के फेज 3 थाना क्षेत्र का है, जहां सेक्टर 123 में रहने वाले 20 वर्षीय युवक ने पडोस में रहने वाली शादीशुदा महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद से इलाके में हडकंप मचा हुआ है।
पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला है, युवक और महिला आपस में प्रेम करते थे। लेकिन महिला का पति उसे इस बात से रोकता था। कई बार पहले भी युवक और महिला के पति का इस बात को लेकर विवाद हुआ था।
जब दोनों की अलग होने की नौबत आई तो महिला और युवक ने साथ मरने का फैसला किया। पहले युवक ने महिला को गोली और फिर खुदकुशी कर ली।
वारदात की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की विस्तृत जांच में जुट गयी है़।