ग्रेटर नोएडा में 65 वर्षीय व्यक्ति समेत दो लोगों ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
Ten News Network
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र के ओमी क्रोन- 3 सेक्टर में स्थित एक सोसाइटी में रहने वाले 65 वर्षीय व्यक्ति ने बीती रात को पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
वहीं दूसरी ओर दिल्ली की रहने वाली एक महिला ने पंखे से फंदा लगा लिया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आत्महत्या करने वाले बुजुर्ग की पहचान शंकर शुक्ला के रूप में की गयी है।
वहीं महिला की पहचान नीलम (27) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
एक अन्य घटनाक्रम में पुलिस ने बताया कि दादरी रेलवे स्टेशन पर बीती रात ट्रेन की चपेट में आने से लक्ष्मण प्रसाद (55) की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।