कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नोएडा पुलिस की बड़ी कार्यवाही , 2727 लोगों पर लगाया जुर्माना

Ten News Network

Galgotias Ad

कोविड 19 संक्रमण जिले में लगातार विकराल रूप धारण करता जा रहा है। परन्तु अभी भी कई लोग ऐसे है जो लापरवाह बने हुए है और कोरोना नियमों का उलंघन कर रहे है। लिहाजा, गौतमबुद्ध नगर पुलिस पिछले 3 दिनों से सख्ती बरत रही है। इस दौरान जिले भर में हजारों लोगों के चालान काटे गए हैं। बड़ी संख्या में वाहन जब्त कर लिए गए और लोगों पर मुक़दमे भी कायम किये गए।

 

कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने तथा बिना मास्क लगाए सार्वजनिक स्थानों पर घूमने वाले 2727 लोगों से पुलिस ने 2,77,300 रुपये का जुर्माना वसूला है। पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि शहर में 1,331 वाहनों का चालान करते हुए जुर्माने के तौर पर कुल 94,500 रुपये राशि वसूल की गयी। उन्होंने बताया कि सात वाहनों को जब्त भी किया गया है।

प्रवक्ता ने बताया कि सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क लगाए घूम रहे 2727 लोगों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उनसे 2,77,300 रूपए का जुर्माना वसूला है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.