दिल्ली: 26/09/21 नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने दिल्ली समेत पूरे देश में करीब 10 माह से धरना प्रदर्शन जारी रखा हैं। और आगामी 27 सितंबर को इस आंदोलन के दस माह होने जा रहे है इस मौके पर किसान संगठनों ने देशव्यापी भारत बंद का एलान किया है। किसान संगठनों ने इसमें अन्य संगठनों से भी शामिल होने की अपील की है।
गौरतलब है कि इस बार भारत बंद का असर दिल्ली पर देखने को नहीं मिलेगा। किसान नेताओं ने साफ कहा है कि वे दिल्ली के अंदर घुसकर विरोध प्रदर्शन नहीं करेंगे। वह दिल्ली आने वाली सड़कों को ब्लॉक कर अपना विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे। 27 सितंबर को होने वाले इस भारत बंद से दिल्ली-एनसीआर में लाखों स्टूडेंट्स को परेशानी हो सकती है। दिल्ली यूनिवर्सिटी के एंट्रेंस एग्जाम 27 सितंबर को हैं। एग्जाम दिल्ली-एनसीआर के कई सेंटरों पर होंगे। संयुक्त किसान मोर्चा के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में किसी भी एग्जाम देने वाले स्टूडेंट को नहीं रोका जाएगा।
किसान नेता हन्ना मौला ने बताया कि किसान आंदोलन के 10 माह पूरे होने के अवसर पर 27 सितंबर को भारत बंद का आह्वान किया गया है। इसमें कई अन्य किसान संगठन भी शामिल हो रहे हैं और इनकी संख्या करीब सौ के आसपास है। राजनीतिक दलों, ट्रेड यूनियनों, किसान संघों, युवाओं, शिक्षकों, स्टूडेंट्स, महिलाओं, मजदूर संघों से भी 27 सितंबर को आयोजित भारत बंद को सफल बनाने की अपील जारी की है।
हालांकि उन्होंने कहा है कि भारत बंद स्वैच्छिक और शांतिपूर्ण तरीके से लागू किया जाएगा। भारत बंद सुबह छह बजे से शाम चार तक के लिए बुलाया गया है। इस दौरान अस्पताल, मेडिकल स्टोर, राहत एवं बचाव कार्य सहित सभी आवश्यक सेवाओं को बंद से छूट रहेगी। लेकिन किसान संगठनों द्वारा रेल, बस सेवा के अलावा बाजार, दुकानों, आफिस को भी बंद करवाया जाएगा। संयुक्त किसान मोर्चा ने हालांकि राजनीतिक दलों से भी समर्थन मांगा है, पर उसकी नीति राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मंच साझा नहीं करने की है।