लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा का नोएडा में दिखा असर, डीएनडी पर लगा भीषण जाम
Ten News Network
नोएडा :– उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा का असर दिल्ली-एनसीआर में भी दिखाई दे रहा है, इस बीच नोएडा पुलिस द्वारा डीएनडी पर बैरिकेड्स लगाकर चेकिंग करने से करीब पांच किलोमीटर लंबा जाम लग गया है।
गाजियाबाद पुलिस ने नेशनल हाईवे 24 को बंद कर दिया है, वहीं, ट्रैफिक सामान्य करने के लिए सुबह से बंद चल रहे नेशनल हाईवे 9 को अभी-अभी खोल दिया गया है, इस बीच दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सराय काले खां से गाजियाबाद जाने वाले यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग लेने की सलाह दी है।
नोएडा पुलिस किसी अनहोनी की आशंका के कारण बैरिकेड्स लगाकर वाहनों की चेकिंग कर रही है , ताकि नोएडा में कोई बवाल ना हो सके, इसी वजह से डीएनडी से गुजरने वाले लोगों को भीषण जाम का सामना करना पड़ रहा है।
यही नहीं, नोएडा डीएनडी पर पर वीवीआईपी मूवमेंट्स को देखते हुए गौतम बुद्ध नगर प्रशासन द्वारा भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
गौतम बुद्ध नगर के डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद साहा ने कहा कि दिल्ली की तरफ का ट्रैफिक सामान्य है और नोएडा की तरफ जाने वाले ट्रैफिक को सामान्य कर रहे हैं, हम किसी न किसी उद्देश्य और पुलिस के दृष्टिकोण से चेकिंग करते हैं, इसलिए एहतियातन चेकिंग की जा रही है, ट्रैफिक बाधित न हो यह भी ध्यान रख रहे हैं।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.