एनटीपीसी के ऐशमाउंट की पहाड़ी पर तेंदुआ

 

ग्रेटर नॉएडा के एनटीपीसी क्षेत्र में तेंदुए आ जाने से एनटीपीसी के ऐशमाउंट की पहाड़ी पर में काम करने वालो सहित कई गावो में तेंदुए के आतंक के चलते लोग दहसत मैं है लोगो का कहना है की तेंदुए को देखने के बाद वहे अपने खेतो में जाने से डरने लगे है शाम होते ही लोग घरो में कैद होने के लिए मजबूर हो जाते है ग्रामीणों सहित एनटीपीसी के अधिकारियो ने तेंदुए की सुचना वन विभाग के अधिकारियो को दी है जिस पर वन विभाग के अधिकारियो ने तेंदुए को पकड़ने के लिए लोहे के पिजरे लगाये है साथ ही एक पिजरे में बकरी के बच्चे को भी बाधा हुआ है जिससे की तेंदुए को आसानी से पकड़ा जा सके लेकिन कई दिन बीतने के बाद भी तेंदुए को पकड़ा नही जा सका है जिससे लोगो में तेंदुए को लेकर डर व्याप्त है

 

Comments are closed.