ग्रेटर नोएडा : व्हाट्सएप ग्रुप में फैला रहे थे धर्म के नाम पर जहर, एडमिन और सदस्य गिरफ्तार

Pravendra Kumar Singh

गौतम बुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर अलोक सिंह द्वारा सोशल मीडिया पर एक्शन की सख्त हिदायतें दी गयीं थी। बीते दिन बादलपुर थाने के अंतर्गत व्हाट्सप्प ग्रुप में सांप्रदायिक द्वेष को बढ़ावा देने वाले भड़काऊ मैसेज को ट्रेस किया गया और ग्रुप के एडमिन और प्रेषित के खिलाफ केस दर्ज किया गया।

कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए गौतम बुद्ध नगर में लॉक डाउन के बीच प्रशासन और शासन की सख्ती के बावजूद अराजक तत्व कम होते नहीं दिख रहे है। वही थाना बादलपुर में ऐसा मामला आया है जहाँ कोरोना वायरस को धर्म से जोड़कर देखा जा रहा था। व्हाट्सप्प ग्रुप एडमिन युसूफ खान जो कि गांव बादलपुर का रहने वाला है। दूसरा ग्रुप सदस्य  फ़ीरोज़ खान जो कि लुहारली थाना दादरी के अंतर्गत आता  है।

पुलिस प्रशाशन ने घटना से दो मोबाइल जब्त किये हैं और धारा 153 बी भादवि व 67 आई.टी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.