अलर्ट के बाद डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की सुरक्षा बढी।.

Galgotias Ad

खुफिया विभाग के अलर्ट के बाद डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था बढा दी गई है। गेट पर मेटल डिटेक्टर के अलावा पुलिस भी एक-एक व्यक्ति की चेकिंग कर रही है। पुलिस बल की संख्या भी बढ़ा दी गई है।
गौरतलब है कि खुफिया विभाग ने 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) पर दिल्ली व एनसीआर में आतंकी घटना की आशंका जताई है। जिसमें बाद जिले में भी अलर्ट किया गया है। इसे लेकर पुलिस जगह दृजगह चेकिंग अभियान भी चला रही है। सूत्रों की माने तो डिस्ट्रिक्ट कोर्ट भी आतंकियों के निशाने पर हो सकता है। इसलिए यहां पर सुरक्षा व्यवस्था को और टाइट कर दिया गया है। कोर्ट के दो गेट खुले हैं और दोनों गेटों पर कड़ी चेकिंग की जा रही है। मेन गेट से कोर्ट में काम करने वाले कर्मचारियों और मजिस्ट्रेट को ही प्रवेश दिया जा रहा है। जबकि दूसरे गेट से आम पब्लिक को प्रवेश दिया जा रहा है। जहां पर पुलिस की तैनाती की गई है। एक-एक व्यक्ति को मेटल डिटेक्टर से होकर गुजरना पड़ रहा है और पुलिस भी तलाशी ले रही है। एसपी डॉ. ब्रिजेश कुमार सिंह का कहना है कि शहर में प्रमुख स्थानों की सुरक्षा को बढ़ा दी गई है। डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की सुरक्षा भी टाइट कर दी गई है। चेकिंग के बाद ही किसी को कोर्ट के अंदर प्रवेश की अनुमति दी गई है।

Comments are closed.