सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित गांव की केंद्र सरकार ने सर्वे रिपोर्ट मांगी।

Galgotias Ad

सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित नीमका गांव में विकास कार्यो को लेकर सोमवार को डीएम, एसडीएम, सीडीओ ने केंद्र सरकार के संयुक्त सचिव के साथ विडियों कांफ्रिसिंग की। इस दौरान संयुक्त सचिव ने गांव के विकास के लिए आबादी, आर्थिक और सामाजिक आधार पर सर्वे की रिपोर्ट मांगी है। अफसरों की माने तो जल्द ही सर्वे रिपोर्ट भेज दी जाएगी। सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत डा महेश शर्मा ने नीमका गांव को गोद लिया था। सीडीओ माखनलाल गुप्ता ने बताया कि इस संबंध में केंद्र सरकार के संयुक्त सचिव सांरगी ने वीडियों कांफ्रेसिंग के जरिए आबादी की डिटेंल मांगी है। साथ ही योजना के तहत लतीफपुर गांव को दौबारा से चयनित किया जाएगा। इस गांव की भी आबादी की रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने बताया कि सांसद निधि से गांव का विकास किया जाना है।

Comments are closed.