ANOOP KHANNA SOCIAL WORKER : FOOD AND SHELTER SHOULD BE FREE FOR POOR PEOPLE

Galgotias Ad

ROHIT SHARMA , TEN NEWS

देश में बढ़ती महंगाई एक चिंता का विषय हैं लेकिन अगर इस महंगाई में कोई आपको 5 रुपये में भर पेट खाने खिलाएं तो इससे बड़ी क्या बात हो सकती हैं। लेकिन आप सोच रहे होंगे की ऐसा कहा हो सकता हैं ये तो सिर्फ बातें हैं। आपको बतां दे कि सिर्फ बातें नहीं हैं एक ऐसी सच्चाई हैं जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे। आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताएंगे जो सिर्फ 5 रुपये में भर पेट खाने लोगों को खिलाता हैं। दरअसल नोएडा के सैक्टर – 29 स्थित दादी की रसोई जिसको चलाते हैं समाजसेवी अनूप खन्ना जोकि कई राजनिती पार्टीयों के कार्यकर्ता भी रह चुके हैं। आपको बता दें कि यह कोई आम रसोई नहीं बल्कि एक ऐसी रसोई हैं जहां सिर्फ पांच रुपये प्लेट में आपको रोटी, सब्जी, चावल और मिठाई मिलेंगी मतलब गरीब से गरीब आदमी भी यहां अकर अपना पेट भर सकता हैं। सालों से समाज की सेवा करने वाले अनूप खन्ना का कहना हैं वह इस रसोई को पिछले 2 सालों से चला रहे हैं। जिसमें लगभग 10 से 15 लोग जुड़े हुए हैं जिसमें से एक उन्हें के दोस्त है जोकि सब्जी का व्यापार करते हैं और दादी की रसोई के लिए वह ही सब्जी मंडी से सब्जियां लाते हैं वो भी रेट तो रेट भाव में। दादी की रसोई में लोगों को 5 रुपये प्लेट का खाना मिलता हैं जिसमें की रोटी, दो तरह की सब्जी, चावल और मिठाई शामिल हैं। साथ ही उनका कहना हैं कि अगर रोटी, कपड़ा जैसी मूलभूत चीजे सस्ती हो जाए तो लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी क्योंकि यह लोगों की जरुरी सुविधाएं हैं जोकि हर किसी को चाहिए। इस रसोई को शुरु करने में उन्हें काफी परेशानियां भी हुई। लेकिन 5 रुपये में लोगों को खाना खिला कर वह काफी संतुष्ट व खुश हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.