यमुना प्राधिकरण के लेखपाल से हथियाबंद बदमाशों ने की लूटपाट

Abhishek Sharma

Greater Noida (28/02/19) : ग्रेटर नोएडा के थाना कासना क्षेत्र के परी चौक के पास हथियारबंद बदमाशों ने यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण में तैनात लेखपाल को कार में लिफ्ट देकर, उनसे मारपीट करके नकदी व अन्य सामान लूट लिया।  एसपी ग्रामीण विनीत जायसवाल ने बताया कि यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण में तैनात लेखपाल संजीव कुमार बुधवार रात परी चौक के पास वाहन के इंतजार में खड़े थे, तभी वहां पर एक कार आकर रुकी।

कार में सवार बदमाशों ने उन्हें कार में लिफ्ट दी। कार में बैठते ही बदमाशों ने उनकी कनपटी पर पिस्तौल लगा दी, तथा उनके साथ मारपीट करके 10 हजार रुपये नकद, एटीएम कार्ड तथा अन्य सामान लूट लिया। एसपी ने बताया कि पीड़ित ने घटना की रिपोर्ट थाना कासना में दर्ज कराई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.