एस्टर पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय खेल दिवस पर हॉकी खेलते प्लेयर्स

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI   7ग्रेटर नोएडा के एस्टर पब्लिक स्कूल में जिला गौतमबुद्धनगर के खेल विभाग की ओर से मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन के उपलक्ष्य में नैशनल स्पोर्टस डे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी अनीता नागर की अध्यक्षता में हाॅकी मैच का आयोजन किया गया। मैच में दिल्ली और एनसीआर की 6 टीमों ने हिस्सा लिया। मैच में हिट क्लब अकैडमी दिल्ली की टीम विजयी रही।स्कूल के कोच अफजल अहमद ने बताया कि मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन के उपलक्ष्य में हुए नैशनल स्पोर्टस डे पर सभी टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। हिस्सा लेने वाली छह टीमों में बाल भारती नोएडा, कैम्ब्रिज स्कूल नोएडा, हिट क्लब अकैडमी दिल्ली, जेकेजी स्कूल गाजियाबाद, डाईमंड ड्रिल पब्लिक स्कूल गाजियाबाद और एस्टर पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा शामिल है।हाॅकी मैच में सभी टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। लेकिन हिट क्लब अकैडमी दिल्ली और डाईमंड ड्रिल पब्लिक स्कूल गाजियाबाद ने फाइनल में अपनी जगह बनाई। फाइनल मुकाबले में हिट क्लब अकैडमी ने 2-0 से मैच अपने नाम किया। इस मौके पर ओलंपिक की पूर्व कांस्य पदक विजेता बबिता नागर, पूर्व हॉकी नैशनल प्लेयर सरदार  मंजीत सिंह और संस्थान समूह के शैक्षिक सलाहकार एस  पी सिंह मौजूद रहे। इस अवसर पर एस्टर संस्थान समूह के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक वी के शर्मा ने विजेताओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम के आखिर में वाईस प्रिंसपल प्रीती शर्मा ने सभी अतिथियों का धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.