सेक्टरों में भी हो रहा है अवैध निर्माण

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI  

ग्रेटर नोएडा। सेक्टरों में रहने वाले लोग प्राधिकरण के बॉयलॉज का दुरूपयोग कर रहे हैं। बॉयलाज के अनुसार आवंटी अपनी मर्जी से कोई भी निर्माण कार्य नहीं कर सकता है और न तो सड़क के एरिया में कोई छेड़छाड़ कर सकता है। लेकिन लोग अपनी मनमानी कर रहे है। प्राधिकरण ऐसे  लोगो के खिलाफ कोई कार्यवाही नही कर रहा है। जिससे सेक्टरो के हालात दिनप्रतिदिन बिगडते जा रहे है।गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण ने आवासीय सेक्टरों मे निर्माण के लिये बॉयलॉज बना रखा है। जिसके अनुसार, कोई भी आवंटी अपनी मर्जी से निर्माण नहीं कर सकता है। आॅंवटी को निर्माण कार्य करने से पहले प्राधिकरण से नक्शा अप्रूल कराना होता है उसके बाद निर्माण कार्य किया जाता कार्य खत्म होने के पश्चात कंम्पलीशन प्रमाण पत्र  लेना होता है। लोगो द्वारा कंपलीशन प्रमाण पत्र देने के बाद प्राधिकरण ऐसे निर्माण की जाॅंच नही करता है । प्राधिकरण द्वारा समय -समय पर चैकिंग न करने की वजह से कई लोगो ने नियमों को ताक पर रखकर एक मंजिला अधिक मकान बना लिए हैं। इस संबध मे अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी जर्नादन का कहना है ऐसे मामलो की जाॅंच करायी जायेगी। मानक से अधिक निर्माण करने वाले आॅंवटियो पर कार्यवाही की जायेगी।
Leave A Reply

Your email address will not be published.