नोएडा : एंटी लार्वा का छिड़काव कराने के लिए प्राधिकरण ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

ABHISHEK SHARMA

Galgotias Ad

उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ रहा है। इसी के साथ साथ यहां मौसमी बीमारियों का दौर शुरू हो गया है। कोरोना के साथ-साथ यहां डेंगू और मलेरिया के मरीज भी सामने आ रहे हैं।

यह स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का सबब बना हुआ है। इसको देखते हुए नोएडा प्राधिकरण ने एंटी लार्वा के छिड़काव का अभियान और तेज कर दिया है।

नोएडा प्राधिकरण ने 14 टीमें ऐंटी लार्वा के छिड़काव के लिए लगाई हैं। हर टीम में 4-5 कर्मचारी शामिल हैं जो दिन के हिसाब से अपने-अपने क्षेत्र में छिड़काव के लिए जा रहे हैं।

इसके साथ ही प्राधिकरण मच्‍छरों का प्रकोप कम करने के लिए फॉगिंग भी करवा रही है, फिर भी अगर कहीं ऐंटी लार्वा का छिड़काव न हुआ हो, नाली में जलभराव या घास खड़ी हो या फॉगिंग न हुई हो तो प्राधिकरण के वहाट्सऐप हेल्‍पलाइन: 9717080605 पर अपनी समस्‍या बता सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.