अथॉरिटी की कार्रवाई से स्टाम्प विभाग की कमाई पा ब्रेक।

Galgotias Ad

कुलेसरा के हिंडन नदी के डूब एरिया में बनी अवैध कॉलोनियों के खिलाफ ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की कार्रवाई ने स्टाम्प विभाग की कमाई पर ब्रेक लग गया है।बीते 20 दिनों में डूब एरिया से एक भी जमीन की रजिस्ट्री नहीं हुई है, जिससे विभाग को प्रतिदिन 25 लाख रूपए का नुकसान हो रहा है।
स्टाम्प विभाग रेवेन्यू देने के मामले में प्रदेश के अन्य जिलों में सबसे टॉप पर रहता है। रेवेन्यू बढ़ान में नोएडा, ग्रेटर नोएडा और दादरी एरिया में बन रही अवैध कॉलोनियां बड़ी अहम भूमिका निभाती हैं। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और दादरी स्थित सब रजिस्ट्रार ऑफिसों में प्रतिदिन 100 से 150 रजिस्ट्री अवैध कॉलोनियों की होती हैं। इससे स्टाम्प विभाग को प्रतिदिन 25 से 30 लाख रूपए का रेवेन्यू मिल जाता है। लेकिन बीते 17 नवंबर को ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने कुलेसरा में हिंडन नदी और बांध के बीच डूब एरिया में बनी अवैध कॉलोनियों को अभियान चलाकर गिरा दिया। इसके विरोध में लोगों ने जमकर बवाल किया था। जिसके चलते अवैध कॉलोनियों के प्लाटों की रजिस्ट्री नहीं हो रही है। एआईजी स्टाम्प एसएन राय ने बताया कि बीते 20 दिनों में डूब एरिया की एक भी रजिस्ट्री नहीं हुई है। जबकि इससे पहले रोजाना रजिस्ट्री होती रहती थी।

Comments are closed.