हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा रहा कुर्बानी का त्योहार बकरीद

Galgotias Ad

ROHIT SHARMA

NEW DELHI : दिल्ली एनसीआर में बकरीद का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस मौके पर दोनों राज्यों की मस्जिदों और में नमाज पढ़ी गई और मुस्लिम भाईयों ने एक-दूसरे को बधाई दी।

Bakrid Celebrations in Delhi-NCR
Bakrid Celebrations in Delhi-NCR

बकरीद के मौके पर कई दिग्गज हस्तियों ने भी बधाई दी है।  मुस्लिमों ने अमन-चैन और भाईचारे की दुआ मांगी। दिल्ली में भी मुस्लिम संगठनों के लोगों ने नमाज अदा करने के बाद एक-दूसरे के गले मिलकर बधाई दी। इस दौरान सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये गये हैं।

बता दें कि बकरीद मुस्लिमों का अहम त्योहार है। बकरीद पर मुस्लिम समुदाय के लोग इस दिन सुबह उठकर स्नान करने के बाद नए कपड़े पहनते हैं और बाद में मस्जिद जाकर नमाज पढ़ते हैं। नमाज पढ़ने के बाद सभी लोग एक दूसरे के गले मिलते हैं और ईद की बधाई देते हैं।

इस दिन गरीबों को दान देने का भी विधान है। नमाज के बाद जानवर की कुर्बानी दी जाती है। कुर्बानी के गोश्त को तीन हिस्सों में बांटा जाता है, जिसमें से एक हिस्सा कुर्बानी करने वाला अपने घर में रख लेता है तो बाकी के दो हिस्से बांट दिए जाते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.