दिल्ली : मतदान से पहले अरविंद केजरीवाल बोले- भगवान पर भरोसा रखें, पवित्र शक्तियां आपके साथ

ROHIT SHARMA / SAURABH KUMAR

Galgotias Ad

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार आठ फरवरी को मतदान होना है | गुरुवार शाम पांच बजे चुनाव प्रचार बंद हो चुका है , प्रचार थमने के बाद चुनाव मैदान में डटे राजनीतिक दलों के नेता एक-दूसरे पर मतदाताओं को अलग-अलग तरीके से प्रभावित करने के आरोप लगा रहे हैं | ऐसे में आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मतदाताओं को अपने अंदाज में भरोसा दिलाया है |

केजरीवाल ने चुनाव प्रचार थमने के बाद विपक्षी पार्टियों द्वारा मतदाताओं को पैसे बांटने जैसे आरोपों को लेकर ट्वीट किया है | आज टि्वटर पर दिल्ली के मतदाताओं से केजरीवाल ने कहा कि वे भगवान पर भरोसा रखें, सभी पवित्र शक्तियां उनके साथ हैं |

अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट के जरिए परोक्ष रूप से विपक्षी पार्टियों के ऊपर हमला किया है | उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है, ‘मुझे कई लोगों के फोन आ रहे हैं कि वो लोग पैसा बांटेंगे, षड्यंत्र करेंगे. मेरी सबसे अपील है , सत्य आपके साथ है ,  आपने 5 साल पुण्य कमाए, दुआयें और आशीर्वाद कमाया |

पिछले कुछ दिनों में इन्होंने कितने षड्यंत्र किए. सब फेल हो गए ना? प्रभु पर भरोसा रखो. सभी पवित्र शक्तियां आपके साथ हैं.’ आपको बता दें कि इससे पहले भी सीएम केजरीवाल ने अपने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा था कि वे भरोसा रखें कि सरकार के काम के आधार पर ही दिल्ली के लोग एक बार फिर उन्हें वोट देंगे |

 

इससे पहले दिल्ली चुनाव का प्रचार थमने के बाद भी अरविंद केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को चुनाव में शानदार प्रचार अभियान चलाने के लिए धन्यवाद दिया था | गुरुवार को केजरीवाल ने ट्वीट कर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा था कि उन्होंने अपने चुनाव अभियान से दिल्लीवासियों का दिल जीत लिया है |

केजरीवाल ने ट्वीट किया था, ‘प्रचार का समय खत्म हो गया. मुझे आम आदमी पार्टी के हर कार्यकर्ता और समर्थक पर गर्व है जिन्होंने एक आदर्श चुनाव अभियान चला कर लोगों का दिल जीत लिया. सच्चाई के रास्ते पर निष्काम कर्म करनेवालों का भगवान हमेशा साथ देते हैं. मेरा पूरा भरोसा है कि 8 फरवरी को लोग काम पर ही वोट देंगे |

Leave A Reply

Your email address will not be published.