BHIM RAO AMBEDKAR COLLEGE ALUMNI CLUB

Galgotias Ad

BHIM RAO AMBEDKAR COLLEGE

स्वच्छता अभियान पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजनदिल्ली विश्वविद्यालय के डॉ. भीम राव अंबेडकर कॉलेज एलुमनी क्लब द्वारा स्वच्छता अभियान और जल संरक्षण विषय पर एक पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ट पोस्टर बनाने वाले विद्यार्थियों को पूर्वी दिल्ली की महापौर सत्या शर्मा और सामाजिक कार्यकर्ता अनमोल राणा ने पुरस्कृत किया। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए महापौर सत्या शर्मा ने कहा कि स्वच्छता का काम निगम का भी है और वो अपनी जिमम्मेदारी बखूबी निभा रहा है। स्वच्छता बनाए रखने में हम सभी को सहयोग करना चाहिए। सामाजिक कार्यकर्ता अनमोल राणा ने इस मौके पर विद्यार्थियों को स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाई और कहा कि स्वच्छता का अभियान पूरी तरह तभी सफल होगा जब हर व्यक्ति अपने-अपने स्तर पर इसमें अपनी भूमिका निभाए। उन्होंने युवाओं को देश का भविष्य बताते हुए इस स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने पानी की एक-एक बूंद के महत्व के साथ जल संरक्षण की बात पर भी बल दिया।  कॉलेज प्राचार्य डॉ. जी के अरोड़ा ने इस मौके पर विद्यार्थियों को मानसिक बदलाव लाने की बात कही ताकि स्वच्छता के इस अभियान को और भी सफल बनाया जा सके।  वरिष्ठ कलाकार रूपचंद ने विद्यार्थियों को कला की बारिकियों से रू-ब-रू कराया और कहाकि हर व्यक्ति में कुछ ना कुछ कला जरूर होती है जिसे सामने लेकर आना चाहिए। एलुमनी क्लब के अध्यक्ष गिरीश निशाना ने कहा कि जो बात एक हजार शब्द भी नहीं कह पाते उस बात को एक चित्र बहुत ही आसानी से बयां कर देता है। उन्होंने स्वच्छता/ जल संरक्षण विषय पर आयोजित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में विद्यार्थियों द्वारा किए गए प्रदर्शन को सराहा। क्लब के संयोजक डॉ. एसएस चावला ने कहा कि विद्यार्थियों को इस तरह की प्रतियोगिता से उनके जीवन में भी काफी सीख मिलती है। इस प्रतियोगिता में स्वच्छता अभियान और जल संरक्षण विषय पर अंबेडकर कॉलेज के विद्यार्थी मानसी रूहैला ने प्रथम स्थान, दूसरा शगुफ्ता खानम और तीसरा ज्योति तोमर ने स्थान प्राप्त किया जबकि जामिया से मनीष कुमार और अंबेडकर कॉलेज से प्राची, रश्मि और विनय कपूर को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। स्कूली विद्यार्थियों में मदर मेरी स्कूल की काव्या और हंसराज स्मारक स्कूल के दिव्यांशजीत सिंह, क्वीन मेरी की नंदिनी मित्तल, बंगाली स्कूल के अनिकेत शर्मा को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया। इसमें स्कूलों में जीटी रोड़ स्कूल के अरशद को प्रथम स्थान, डॉन कॉन्वेंट स्कूल की दिव्या शर्मा को दूसरा और ई ब्लॉक नंद नगरी स्कूल की गेवाक्षी जयरत्न को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। इस मौके पर पूर्वी दिल्ली की महापौर सत्या शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता अनमोल राणा, कलाकार रूपचंद, कॉलेज प्राचार्य डॉ. जी के अरोड़ा, एलुमनी क्लब के अध्यक्ष गिरीश निशाना, उपाघ्यक्ष चरणजीत सिंह, क्लब के संयोजक डॉ. एस एस चावला, सहसंयोजक डॉ. चित्रा रानी, कार्यकारी सदस्य कर्ण कपूर, रहीसुद्दीन रिहान, विजेन्द्र बंघेल, डॉन कॉन्वेंट स्कूल के प्रधानाचार्य मनीष तिवारी सहित काफी संख्या में शिक्षक और विद्यार्थी मौजूद थे।

संपर्क सूत्र

रहीसुद्दीन रिहान (9555023323)

Leave A Reply

Your email address will not be published.