बीआईसी में अंतरराष्ट्रीय ट्रक रेसिंग प्रतियोगिता में 20 मार्च को पहली बार भारतीय रेसर दिखाएंगे अपना जलवा

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI  ग्रेटर नोएडा के बीआईसी में अंतरराष्ट्रीय ट्रक रेसिंग प्रतियोगिता में पहली बार भारतीय रेसर अपना जलवा दिखाएंगे।  20 मार्च को ग्रेटर नोएडा के बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट पर अंतरराष्ट्रीय ट्रक रेसिंग का आयोजन किया जाएगा। 12 भारतीय रेसर बीआइसी पर ट्रक दौड़ाएंगे।  2015 में हुई अंतरराष्ट्रीय ट्रक रेस देखने के लिए 50 हजार दर्शक बीआइसी पहुंचे थे। आयोजकों को उम्मीद है कि इस साल यह संख्या एक लाख से अधिक होगी। अंतरराष्ट्रीय ट्रक रेसिंग  का आयोजन टाटा की तरफ से किया जा रहा है। रेसिंग  के दौरान कई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर और बॉलीवुड के सितारे मौजूद रहेंगे।अंतरराष्ट्रीय ट्रक रेसिंग  में हिस्सा लेने के लिए 400 भारतीय रेसरों के बीच क्वालीफाइंग राउंड का आयोजन किया गया था। 400 में से 137 चालकों को दूसरे चरण के लिए चुना गया। इसके बाद फाइनल राउंड का आयोजन किया गया। जिसमें 12 भारतीय रेसर अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे। 12 भारतीय रेसर ट्रक रेस के दौरान 12 विदेशी रेसर के साथ ट्रक दौड़ाते नजर आएंगे। 20 मार्च को होने वाली अंतरराष्ट्रीय ट्रक रेस में कुल 24 चालक जीत की बाजी पर अपनी किस्मत आजमाएंगे। 2015 में ट्रक 135 की रफ्तार से दौड़ते हुए नजर आएंगे। इस बार तकनीकी में इजाफा किया गया है। विशेषज्ञों की मानें तो 2016 में होने वाली ट्रक रेसिंग  पिछली बार से अलग होगी। इस बार 150 की रफ्तार से ज्यादा की स्पीड पर ट्रक बीआइसी पर दौड़ेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.