Breaking : गौतम बुद्ध नगर मे फिर कोरोना विस्फोट, देखें आज के आंकडे
ABHISHEK SHARMA
कोरोना वायरस का संक्रमण उत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़ रहा है। यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले में आज एक दिन में कोरोना वायरस के 142 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 24 घंटे में 92 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।
कोरोना संक्रमण से जिले में अब तक 45 लोगों की मौत हो चुकी है। जिला निगरानी अधिकारी डॉ. मनोज कश्यप ने बताया कि बुधवार को कोरोना के 142 नए मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि इन्हें मिलाकर गौतमबुद्धनगर में अब तक 8,197 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं।
उन्होंने कहा कि इनमें से 7,038 लोग इलाज के दौरान ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि 1164 लोगों का जिले के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस की वजह से 45 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।
कश्यप ने बताया कि कोरोना वायरस के जो मरीज आज मिले हैं, उन्हें यहां के अस्पतालों में भर्ती कर उनका इलाज शुरू कर दिया गया है।