BSP SUPREMO MAYAWATI TO HELD MEETING WITH HER MLAs

Galgotias Ad

मायावती की कल दिल्ली में यूपी के विधायकों के साथ बैठक

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने कल दिल्ली में उत्तर प्रदेश के विधायकों को तलब किया है। माना जा रहा है वह पार्टी के विधायकों के साथ चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगी।
दिल्ली में कल होने वाली बैठक में मायावती ने पार्टी के विधायकों के साथ ही प्रमुख पदाधिकारियों को भी बुलाया है। बैठक में राज्यसभा व विधान परिषद चुनाव के अलावा संगठन पर भी चर्चा होगी। दिल्ली में राज्यवार समीक्षा कर रही बसपा मुखिया राज्यसभा व विधान परिषद के चुनाव पर भी विधायकों के साथ विचार विमर्श करेंगी। राज्यसभा में बसपा के छह सदस्यों की सदस्यता समाप्त हो रही है। संख्याबल के आधार पर अब बसपा के केवल दो सदस्य ही राज्यसभा जा सकेंगे। इसमें सतीश मिश्रा का राज्यसभा सदस्य बने रहना सुनिश्चित है। स्वयं मायावती ने अंबेडकर जयंती समारोह में मिश्र को राज्यसभा भेजने की घोषणा की थी। माना जा रहा है कि मिश्र के अलावा राज्यसभा जाने वाला दूसरा बसपाई दलित समाज से ही होगा। संख्याबल के मद्देनजर पार्टी के अधिकतम तीन विधान परिषद सदस्य बन सकते हैं। हालांकि चुनाव होने की दशा में तीसरे सदस्य के लिए पार्टी को संघर्ष करना पड़ सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.