प्राधिकरण की सख्ती के बाद सुधरते नजर आ रहे हैं बिल्डर

Galgotias Ad

ROHIT SHARMA , TEN NEWS

यूपी  में योगी सरकार आने के बाद अब बिल्डरों पर भी लगाम कसी जा रही है बात करें नोएडा और ग्रेटर नोएडा में तो कई सालों से यह बिल्डर अपनी मनमानी करते जा रहे हैं और वही इन बिल्डरों को लाखों रुपए देकर अपने घर का सपना देखने वाले होम बाहर अब सड़कों पर प्रदर्शन करते ही नजर आ रहे हैं वहीँ  प्राधिकरण है कि हाथ पर हाथ धरे बैठा हुआ था ,लेकिन अब योगी सरकार आने के बाहर प्राधिकरण के अधिकारी भी चौकन्ने हुए हैं और बिल्डर और होम बायर्स के बीच पैदा हुई इस तनातनी को लेकर मीटिंगों का दौर जारी है इसी कड़ी में आज प्राधिकरण के आला अधिकारियों ने तमाम बिल्डरों को बुलाया और सालों से चली आ रही इन समस्याओं को लेकर उन से चर्चा की

इस बारे में बिल्डरों ने भी कहा कि वह पूरी कोशिश में हैं कि जल्द से जल्द होम बायर्स को उनका घर दे देंगे और प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा बिल्डरों को टाइट किए जाने के बाद आज बिल्डर भी हाथ जोड़ते नजर आए और उन्होंने कहा है कि हम प्राधिकरण को लिख कर देंगे और तय सीमा पर होम बायर्स को उनके घर दिए जाएंगे  , वही प्राधिकरण और बिल्डरों के बीच हुई मीटिंग के बारे में बताते हुए गौर संस के एमडी और बिल्डर एसोसिएशन क्रेडाई एनसीआर  के हेड मनोज गौर ने बताया कि आज प्राधिकरण सीईओ एवं अन्य अधिकारियों और बिल्डर्स जो नोएडा में काम कर रहे हैं उनके बीच मीटिंग हुई है जिस में बिल्डरों ने अपनी समस्या बताई साथ में ही बायर्स की समस्या है उनको जल्दी निपटाने का वादा किया उन्होंने बताया कि सभी बिल्डरों ने एक के बाद एक वादा किया कि वह अगले 3 महीने ,6 महीने में होम बायर्स को उनका कर देंगे और यह धीरे-धीरे रफ्तार बढ़ाएंगे ताकि हर होम बायर्स फोन का घर मिल सके वहीं उन्होंने बताया कि हर बिल्डर लिखित में अपनी जवाबदेही प्राधिकरण देगा और तय समय के अंदर उसे होम बायर्स को घर देना पड़ेगा

Leave A Reply

Your email address will not be published.