आगरा से दिल्ली आ रही बस पलटी, 1 बच्ची की मौत, दर्जन से ज्यादा लोग घायल
Lokesh Goswami Ten News
नोएडा के सैक्टर 39 थाना क्षेत्र के महामाया फ्लाईओवर पर देर रात आगरा से दिल्ली आ रही सवारिओं से भरी बस पलट गई और एक 7 बर्षीय अरसा को इस हादसे में अपनी जान गंवानी पड़ी। वही इस घटना में एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए।
वही इस मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पंहुची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि 6 की हालत नाजुक होने के चलते यहाँ के डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली रैफर कर दिया। जिला अस्पताल में तीन महिलाएं व एक पुरुष का उपचार किया जा रहा है वही डॉक्टर का कहना है कि वाकी को हमने प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी कर दी थी।
मिली जानकारी के अनुसार नॉएडा के महामाया फ्लाईओवर पर ड्राइवर को नींद की झपकी आने से बस पलट गई , जिसमें सवार एक 7 बर्षीय बच्ची अरसा की मौके पर ही मौत हो गई।
वही जिला अस्पताल के डॉक्टर की माने तो पुलिस यहाँ एक दर्जन से ज्यादा घायलों को लेकर अस्पताल में आई थी । 6 लोगों की गम्भीर हालत होने के चलते उन्हें दिल्ली रैफर कर दिया है।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.