उपचुनाव की तैयारियों को लेकर प्रशासन गंभीर.

Galgotias Ad

जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला मजिस्टेªट एवी राजामौली ने कहा कि जनपद में नोएडा विधान सभा उप निर्वाचन को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निष्पक्ष, निर्भीक, स्वतंत्र एवं शान्तिपर्वूक ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां चरणबद्ध तरीके से प्रारम्भ कर दी गयी है। कलेक्टेªट के सभागार में इस सम्बन्ध में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सामान्य पे्रक्षक डाॅ. एम गीता, व्यय पे्रक्षक बिपिन बी सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, समस्त प्रभारी अधिकारी, जोनल मजिस्टेªट, सेक्टर मजिस्टेªट, सभी टीमों के अधिकारियों ने भाग लिया।
जिला निर्वाचन अधिकारी राजामौली ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि उप निर्वाचन के लिए निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची को अन्तिम रूप दे दिया गया है और प्रत्याशियों के माध्यम से अपना चुनाव प्रचार भी प्रारम्भ कर दिया हैं। अतः आदर्श आचार संहिता एवं व्यय अनुवीक्षण के सम्बन्ध में बनायी गयी सभी टीमों के अधिकारी तत्काल प्रभाव से सक्रिया हो जाये और प्रत्येक दशा में भारत निर्वाचन आयोग के आदेशों का अक्षरसः पालन सुनिश्चित कराते हुये अपने कार्य को अन्जाम दें। जो भी अधिकारी एवं कर्मचारी निर्वाचन कार्य में किसी भी स्तर पर किसी प्रकार की कोई शिथिलता बरतते हुये पाया गया तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्टेªट अपने अपने क्षेत्र में एक बार गहनता के साथ भ्रमण करते हुये मतदान कराने के सम्बन्ध में यदि किसी बूथ पर उन्हें कोई समस्या प्रकाष में आये तो उसकी विस्तृत रिर्पोट तत्काल प्रभाव से निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिशिचत करे। सभी को भ्रमण के दौरान की जाने वाली कार्यवाही से सम्बन्धित चेक लिस्ट उपलब्ध करा दी गयी है। उसका गहनता से अध्ययन करते हुये अपनी आख्या प्रस्तुत करें। इसी प्रकार राजामौली ने सभी प्रभारी अधिकारियों का भी आहवान किया कि उनके स्तर पर जो भी कार्यवाही निर्वाचन से सम्बन्धित की जानी है, तत्काल प्रभाव से पूर्ण कर ले उन्होंनें स्पष्ट किया कि निर्वाचन कार्य में किसी भी स्तर पर शिथिलता को बहुत ही गम्भीरता के साथ लिया जायेगा और दोषी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। सामान्य प्रेक्षक डाॅ. एम गीता ने कहा कि निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारी निष्पक्ष रूप से कार्यवाही करते हुये आयोग के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराये उन्होंनें इस बात पर विशेष बल दिया कि निर्वाचन कार्य में अलग अलग विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी कार्य करते है। सभी आपस में सामजस्य बैठाकर अपने कार्य को करेगें तो उन्हें निर्वाचन को स्वतंत्र रूप से सम्पन्न कराने में किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं होगी। उन्होंनें यह भी कहा कि निर्वाचन कार्य को सम्पन्न कराने के लिये सभी अधिकारी अपनी अपनी प्राथमिकता निर्धारित कर ले उससे उन्हें लाभ मिलेगा। इस अवसर पर व्यय पे्रक्षक बिपिन बी सिंह ने भी सभी अधिकारियों का आहवान किया कि व्यय अनुवीक्षण से सम्बन्धित सभी टीमों के अधिकारी अपना कार्य गहनता के साथ आरम्भ कर दे और में प्रत्याशियों द्वारा जहां जहां पर व्यय किया जा रहा है, उसका शतप्रतिशत आकलंन कर प्रस्तुत किया जाये जिससे कि उनके छाया व्यय पंजिका में दर्ज किया जा सकें।

Comments are closed.