ग्रेटर नोएडा के सिटी पार्क में अलीगढ़ ट्विंकल शर्मा मर्डर कैस की घटना पर कैंडल मार्च
Saurabh Kumar / Baidyanath Halder
Greater Noida (10/06/2019) : 9 जून को ग्रेटर नोएडा के सम्राट मिहिर भोज पार्क(सिटी पार्क) पर सामाजिक कार्यकर्ता सुनील नागर के आवाहन पर ग्रेटर नोएडा के सभी सामाजिक संगठनों ने एकत्रित होकर कैंडल मार्च निकालकर अपना आक्रोश व विरोध दर्ज किया कैंडल मार्च सम्राट मिहिर भोज पार्क से स्टार्ट होकर जेपी गोलचक्र व अल्फा टू मार्केट के अंदर से होते हुए वापस पार्क में आकर शांति सभा आयोजित करके समाप्त हुआ |
सभी सामाजिक संगठनों के समाजसेवियों ने अलीगढ़ की इस वीभत्स घटना के ऊपर अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए मानवता के दुश्मनों को सीघ्र फाँसी देने की माँग की व बेटियों की सुरक्षा पर चिंता व्यक्त की ओर प्रार्थना की कि ऐसी घटनाएं दुबारा न हों |दिवंगत आत्मा की शांति के लिए मौन धारण करके सभी ने श्रद्धांजलि व्यक्त की |
इस मौके पर आलोक सिंह ,अमित वीर,सतेंद्र नागर,रामवीर तँवर,हरिंदर भाटी,वीरेश भाटी,दीपक नागर, हैप्पी क्लब संस्था,इकबाल अली,दीपक भाटी ,बीना भाटी व अन्य सामाजिक संगठनों के लगभग 450-500 कार्यकर्ता शामिल हुए!
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.