संदिग्ध अवस्था में हुई थी मौत, एक साल बाद हुआ मुकदमा दर्ज, जानें क्या है मामला?

Abhishek Sharma

Noida (10/06/19) : नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में पिछले साल 25 मई को अपने दोस्त के यहां रहने आए एक युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी। हत्या के करीब एक वर्ष बीत जाने के बाद मामले में इलाहाबाद कोर्ट के आदेश पर बीती रात(रविवार) गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया।

थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि 25 मई 2018 को शिखर श्रीवास्तव नामक एक युवक सेक्टर 45 की एक सोसायटी में रहने वाले अपने दोस्त पुष्पेंद्र के घर पर रहने के लिए आया था। शिखर रात को अपने दोस्त के घर रुका।



सुबह को वह उसके फ्लैट की तीसरी मंजिल से संदिग्ध अवस्था में नीचे गिर गया। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में मृतक के मामा आनंद प्रकाश श्रीवास्तव ने इलाहाबाद हाईकोर में अपील की।

कोर्ट के आदेश के बाद बीती रात को मृतक के दोस्त पुष्पेंद्र को नामित करते हुए गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.