Celebration of Global Pulse Day at Amity Centre for Soil Sciences, Amity University .

NOIDA ROHIT SHARMA

एमिटी विश्वविधालय में मनाया गया वैशिवक दलहन दिवस छात्रों को दलहन के महत्व की जानकारी देने एंव दलहन के पौ-िुनवजयटक एंव स्वास्थय लाभ की जानकारी प्रदान करने हेतु आज एमिटी सेंटर फाॅर साॅइल सांइसेस द्वारा वैशिवक दलहन दिवस, एफ ब्लाक सभागार, एमिटी विश्वविधालय मे मनाया गया। इस वैशिवक  दलहन दिवस का शुभारंभ नई दिल्ली के इंडियन कांउसिल आॅफ एग्रीकल्चर रिर्सच के एडिशनल  डायरेक्टर जनरल (एफ एंड एफसी ) डा आई एस सोलंकी, इंडियन एग्रीकल्चर रिर्सच इंस्टीटयूट के वैज्ञानिक डा वाय एस शिवाय , पहूजा सिड्स प्राइवेट लिमिटेड के रिर्सच एंव डेवलपमेंट के हेड डा भीम सिंह दहिया, एमिटी सांइस टेक्नोलाॅजी इनोवेशन फांउडेषन के अध्यक्ष डा डब्लू सेल्वामूर्ती, एमिटी इंटरनेशनल  सेंटर फाॅर पोस्ट हार्वेस्ट टेक्नोलाॅजी एंव कोल्ड चेन मैनेजमेंट के चेयरमैन डा सुनील सर्न, एमिटी सेंटर फाॅर साॅइल सांइसेस के निदेशक  डा कुलदीप सिंह एंव एमिटी इंस्टीटयूट आॅफ आॅरगेनिक एग्रीकल्चर की निदेशिका  डा नलीनी रामावत ने पांरपरिक दीप जलाकर किया। इस कार्यक्रम में फरीदाबाद एंव दादरी के 20 किसानों एंव एमिटी के छात्रों ने हिस्सा भी लिया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.