नॉएडा के मॉल्स में आयोजित हो रहे जीएसटी अवेर्नेस कैम्प, सेंट्रल जीएसटी कमिश्नर से टेन न्यूज़ की खास बातचीत !

Saurabh Shrivastava

Galgotias Ad

(30/12/2017)

जीएसटी को लेकर आज भी लोगो में काफी असमंजस की स्थिति है और ग्राहकों को अपने बिल्लों के साथ दिक्कतें आ रही है जिसे देखते हुए सेंट्रल जीएसटी कमिश्नर ने नॉएडा में छः दिवसीय जीएसटी अवेर्नेस कैम्प का आयोजन किया  जिसे तीन चरण में बांटा गया।  इस जीएसटी अवेर्नेस कैम्प को 16 दिसंबर से शुरू किया गया था जिसे सबसे पहले नॉएडा के जीआईपी माल में 16 और 17 दिसंबर को लगाया गया था उसके बाद डीएलफ माल में और कैम्प के तीसरे व आखरी चरण में 30 दिसंबर को नॉएडा के लॉजिक्स माल में लगाया गया जो 30 व 31 दिसंबर तक चलेगा ।

 

सेंट्रल जीएसटी कमिशनर नॉएडा मनमोहन सिंह ने बताया कि इस कैम्प को लगाने की वजह यह थी की जीएसटी लागु होने के बाद आज भी आम जनता को बड़ी परेशानी हो रही है और आम जनता की शिकायतें भी आ रही थी की दुकानदर एमआरपी रेट के ऊपर जीएसटी लगा कर सामान बेच रहे हैं। इन्ही वजह से हमने छह दिवसीय जीएसटी कैम्प लगाया।  जीएसटी लागू होने के बाद कई वस्तुओं में जीएसटी के परसेंटेज को घटाया गया है जिसे इस कैम्प के जरिये बताया जा रहा है और यह भी देखा जा रहा है कि कोई दुकानदार एमआरपी के ऊपर जीएसटी लगाकर आम जनता को सामान तो नहीं बेच रहा।  अगर कोई दूकानदार ऐसा करता पकड़ा गया तो उसके ऊपर सेन्ट्रल जीएसटी नॉएडा सख्त कार्यवाही करेगी ।

 

उन्होंने  ग्राहकों से भी अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने की अपील की और किसी भी परेशानी की स्थिति में टोल फ्री नंबर पर कॉल कर शिकायत दर्ज करवाने का आवाहन किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.