चश्मा मुक्ति योग शिविर ” में लोगों ने किया प्राणायाम

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI चश्मा मुक्ति योग शिविर ” में  लोगों ने किया प्राणायाम , नियमित प्राणायाम करने से शुगर के रोग से मिल सकता है निजात – आचार्य अमन शास्त्री ग्रेटर नोएडा : शहर के सेंट जॉसेफ स्कूल के प्रांगण में आचार्य अमन शास्त्री के सानिंध्य में चल रहे 10 दिवसीय  “चश्मा मुक्ति  योग शिविर” में चौथे दिन लोगों ने प्राणायाम और योगासनों का अभ्यास किया।  इससे पहले शिविर का शुभारम्भ श्री राजकुमार भाटी ने दीप जलाकर  किया। इस मौके पर श्री राजकुमार भाटी  ने आचार्य अमन शास्त्री का ग्रेटर नोएडा  आने पर शहरवासियों की ओर से हार्दिक आभार प्रकट किया।  उन्होंने कहा आचार्य अमन शास्त्री ने ग्रेटर नोएडा में “चश्मा मुक्ति शिविर” को अपना सानिंध्य देकर  ग्रेटर नोएडा वासियों पर बड़ी कृपा की है।  इस मौके पर आयोजक “योग विज्ञान संस्कृति समिति”  के समिति के मुख्य संरक्षक ईलम सिंह नागर ने कहा समिति की ओर से पिछले वर्ष भी चश्मा  मुक्ति प्रयास योग शिविर का आयोजन किया गया था।  जिसका लोगों को काफी लाभ हुआ था।  इस बार यह शिविर 10 जून तक रोजाना सुबह – शाम 5:30 से 7:30 तक किया जा रहा है।  योग शिविर के चौथे दिन शनिवार को योगाचार्य अमन शास्त्री ने चश्मा मुक्ति दिलाने के लिए भस्रिका प्राणायाम, अनुलोम-विलोम, कपाल भाति प्राणायाम, सर्वांगासन, मण्डूकासन आदि क्रियाएं करायी।  आचार्य अमन शास्त्री ने बताया यह आसन आँखों के साथ-साथ शुगर में बहुत लाभकारी है।  उन्होंने बताया आज के समय में शुगर ऐसा रोग  है , जिसको एक बार हो जाये  तो ठीक होना मुश्किल होता है, लेकिन इन योगासनों से और प्राणायाम के नियमित अभ्यास से बिल्कुल ठीक हो जाता  है।  इस मौके पर राजकुमार भाटी, पी.एस. चौधरी, विदित चौधरी, जयप्रकाश आर्य, बब्बल भाटी, राजेश भाटी, प्रमोद भाटी, प्रवीण मोतला , ईलम सिंह नागर, रामांनन्द भाटी, हरीश कसाना, जीतेन्द्र पारीख, एस.पी शर्मा, प्रमोद गुप्ता, पवन अम्बावता, सतेंद्र नागर, राजीव अग्रवाल, राजा  मावी, चमन शास्त्री, वीरेंद्र रोसा, प्रमोद भाटी आदि मौजूद रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.