बढ़ते कोरोना केस को लेकर योगी आदित्यनाथ ने टीम-11 के साथ की अहम बैठक , दिए सख्त निर्देश

Ten News Network

Galgotias Ad

लखनऊ :– मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लोक भवन, लखनऊ में टीम-11 के अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की तथा कोविड वैक्सीनेशन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

 

उन्होंने कहा की हाल के दिनों में कोविड संक्रमण में बढ़ोतरी देखी जा रही है , यह हमारे लिए चेतावनी है। रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, बस स्टेशन आदि पर एंटीजन टेस्ट अनिवार्य किया जाए। साथ आरटीपीसीआर टेस्ट की संख्या भी बढ़ाई जाए , सभी जनपदों में सभी डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल को एक्टिव रखने के भी निर्देश दिए।

 

आगे उन्होंने कहा की कोविड वैक्सीन बहुमूल्य है और एक भी वैक्सीन डोज बेकार न हो, इसका हम सभी को ध्यान रखना होगा। वैक्सीन वेस्टेज पर प्रधानमंत्री ने भी चिंता जताई है। टीकाकरण की तय तिथि पर संबंधित नागरिक का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए।

कोविड वैक्सीनेशन की प्रक्रिया पर संतोष जताते हुए योगी ने कहा की प्रदेश में सुचारु रूप से संचालित हो रही है। 33 लाख वैक्सीनेशन करने वाला उत्तर प्रदेश देश का प्रथम राज्य है , इस स्थिति को और बेहतर किए जाने की जरूरत है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.