8 अगस्त को सीएम योगी पहुंच सकते हैं नोएडा, विकास कार्यों व कोरोना के खिलाफ तैयारियों की करेंगे समीक्षा

ABHISHEK SHARMA

Galgotias Ad

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 8 अगस्त यानि शनिवार को गौतमबुद्ध नगर का दौरा कर सकते हैं। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर नोएडा विकास प्राधिकरण ने अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।

सीएम योगी आदित्यनाथ शहर में कुछ अहम परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट लेने और कोरोना की समीक्षा करने के लिए गौतमबुद्ध नगर में आएंगे। हालांकि जिला प्रशासन के पास सीएम का कोई आधिकारिक कार्यक्रम नहीं आया है।

सीएम लखनऊ से हेलीकॉप्टर के जरिये सीधा नोएडा आएंगे। सीएम सेक्टर 38ए स्थित बॉटेनिकल गार्डन में लैंड करेंगे, जिसके लिए हेलीपैड को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। इस दौरान मुख्यमंत्री कई बड़ी परियोजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक भी कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री 8 अगस्त को नोएडा आकर यहां सेक्टर 39 स्थित कोविड अस्पताल का भी शुभारंभ कर सकते हैं। इसके बाद वे जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।

इस बैठक में कोरोना की स्थिति से लेकर तमाम परियोजनाओं की प्रगित पर चर्चा की जाएगी। हालांकि जिला प्रशासन का कहना है कि उनके पास सीएम के आगमन को लेकर कोई आधिकारिक कार्यक्रम नहीं आया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.