यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को फिर मिली जान से मारने की धमकी, अधिकारियों में हडकंप

ABHISHEK SHARMA

सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक बार से धमकी दी गई है। यह धमकी आगरा के एक मोबाइल नंबर से डायल 112 के वॉट्सएप नंबर पर दी गई है।

इस मामले में डायल 112 सेवा के ऑपरेशन कमांडर ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। सीएम योगी को जान से मारने की यह तीसरी धमकी है।

आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब सीएम योगी को जान से माने की धमकी दी गई है। इससे पहले भी सीएम को ऐसे थ्रेट कॉल्स के जरिए धमकी दी जा चुकी है। खास बात यह है कि एक बार फिर से आगरा के ही एक नंबर से धमकी दी गई है।

इससे पहले नवंबर में भी आगरा से ही धमकी दी गई थी, जिसमें जांच में पता चला था कि आगरा के एक किशोर ने धमकी भरा संदेश भेजा था। इस किशोर को सुशांत गोल्फ सिटी इलाके से पकड़ा गया था।

तब नाबालिग ने मैसेज में सीएम योगी को धमकी देते हुए अपशब्दों का इस्तेमाल किया था। आरोपी बच्चे के पास से मोबाइल और सिम बरामद किया गया था। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को बाल सुधार गृह भेज दिया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.