10 गाँव का लगभग 125 करोड़ रूपये से होगा समेकित विकासःसीडीओ

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI  

आज मुख्य विकास अधिकारी माखन लाल गुप्ता ने कहा कि भारत सरकार की ष्यामा प्रसाद मुखर्जी रर्बन मिषन के तहत दादरी ब्लाक के चिटेहरा क्लस्टर के तहत 10 ग्रामों का लगभग 125 करोड़ रूपये से समेकित विकास के लिये चुना गया है इस क्लस्टर में चिटेहरा, कठेहरा, दतावली, बील अकबरपुर, बैरंगपुर उर्फ नई बस्ती, आनन्दपुर, कोट, रानोली लतीफपुर, खटाना धीरखेडा एवं बढपुरा कुल 10 ग्राम भारत सरकार द्वारा सम्मलित किये गये है। इस क्लस्टर को जनपद में मूर्त रूप प्रदान करने के लिये जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बनायी गयी जिला स्तरीय समिति के उपाध्यक्ष मुख्य विकास अधिकारी विकास भवन के सभागार मंे सम्बन्धित अधिकारियों एवं सम्बन्धित ग्राम प्रधानों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करते हुये आवष्यक दिषा निर्देष दे रहे थे। उन्होनें कहा कि चिटेहरा क्लस्टर में चयनित 10 ग्रामों का समेकित विकास किया जायेगा और वहाॅ के चयनित ग्राम प्रधानों के द्वारा अपने अपने गाॅव की विकास योजना तैयार की जायेगी तथा तैयार विकास योजना में होने वाले सम्बन्धित कार्यो पर 30 प्रतिषत धनराषि भारत सरकार द्वारा और 70 प्रतिषत धनराषि सम्बन्धित विभाग के माध्यम से वहन की जायेगी। सम्बन्धित योजना को मूर्त रूप प्रदान करने के उद्देष्य से 30 करोड़ की धनराषि भारत सरकार की ओर से उपलब्ध करा दी गयी है। अतः सम्बन्धित अधिकरी ग्राम के साथ सामजस्य स्थापित करते हुये वहाॅ की अपने अपने विभाग की विकास योजना तत्काल तैयार का उसे मूर्त रूप प्रदान करें ताकि षासन को स्वीकृति के लिये उसे भेजा जा सकें।  श्री गुप्ता ने बताया कि इस विकास योजना में स्किल डबलैपमैंट, कृषि विकास से सम्बन्धित कार्य, डिजीटल से जोड़ना, पाईप पेयजल, 100 प्रतिषत सैनेटरी, मल का डिस्पोजल, डेªनिज कार्य, सड़क नालियाॅ, स्ट्रीट लाईट,पषुपालन से सम्बन्धित गतिविधियाॅ, स्वास्थ्य सेवायें पीएचसी या स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना, सभी ग्रामों को आपस में सड़कों से जोड़ना आदि विकास की योजना में कार्य सम्मलित होगें।
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी ग्राम ्रपधानों का आहवान किया कि उनके द्वारा अपने अपने ग्राम में 35 वर्ष तक के बेरोजगार युवक युवतियों का चिन्हिकरण कर लिया जाये और उनकी इच्छा के आधार पर कौषल विकास में उन्हें प्रषिक्षण प्रदान कराते हुये उन्हें स्वरोजगार या नौकरी दिलायी जा सकें। उन्होनें कहा इन ग्रामों में इस प्रकार को विकास कार्य सम्पादित कराये जाये कि अन्य ग्रामों को भी उससे संदेष प्राप्त हो। उन्होनंे कहा कि पषुपालन में साहीवाल एवं हरियाणा नस्ल की दुधारू देषी गाय के पालन, डेªनिज सिस्टम तैयार उससे वायोगैस प्लांट तैयार कर उसके माध्यम से ग्राम की स्ट्रीट लाईट स्थापित करने का प्लान, सभी ग्रामों को एक दूसरे से जोडने के लिये मार्ग योजना, कृषि के उत्पादों से सम्बन्धित प्रोसेगिंग प्लांट, स्टोरेज गौदाम, सब्जी उत्पादन के लिये पाली हाउस, मृदा परीक्षण केन्द्र की स्थापना आदि समेकित विकास की योजना तत्काल कार्यवाही करते हुये तैयार की जाये जिससे कि उन्हें तत्परता से आरम्भ कराया जा सकें। बैठक में परियोजना निदेषक डीआरडीए अवधेष कुमार यादव, जिला पूर्ति अधिकारी विनय कुमार सिंह, मुख्य पषु चिकित्साधिकारी, अधिषासी अभियन्ता जल निगम, लोक निर्माण विभाग अन्य अधिकारी गण तथा सम्बन्धित ग्राम प्रधान भी मौजूद थे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.