उद्यमियों के सम्मुख आने वाले समस्याओं का तत्काल निस्तारण करें अधिकारीगणःडीएम

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI 

जिलाधिकारी एन0पी0सिंह ने कहा कि जनपद गौतमबुद्धनगर औद्योगिक विकास की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है, और वर्तमान सरकार भी इस जनपद के औद्योगिक विकास के लिए बहुत ही गम्भीर है। अतः समस्त सम्बन्धित अधिकारीगण इस महत्व को गम्भीरता से समझे और जनपद के उद्यमियांे के सम्मुख आने वाली समस्याओं के सम्बन्ध में त्वरित कार्यवाही करते हुये उनका निस्तारण कराना सुनिष्चित करें। श्री सिंह अपने कैम्प आॅफिस नोएडा के सभागार में जिला उद्योग बन्धु की मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुये उद्यमियांे की समस्याओं का अनुश्रवण करते हुये विभागीय अधिकारियों को सम्बन्धित समस्याओ के निस्तारण के सम्बन्ध में निर्देष दें रहे थें।बैठक में इण्डियन इण्डस्ट्रीज एसोषिएषन ग्रेटर नोएडा के द्वारा उठाये गयी समस्याओं में अवगत कराया गया कि विगत कई वर्षो से औद्योगिक क्षेत्रों में वर्षा से पूर्व नालियों की सफाई नही करायी जाती जिससे हल्की बारिष होने से जल भराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। दूसरी समस्या यूपीएसआईडीसी औद्योगिक क्षेत्र में स्ट्रीट लाइटें कभी कभी जलती है, और कुछ क्षेत्रों में लाइटें दिन में भी जलती है। एसआईडीसी के अधिकारी ने बताया कि एक माह के भीतर स्ट्रीट लाईट की समस्या का समाधान करा दिया जायेगा, नालियों की सफाई के सम्बन्ध मंे जिलाधिकारी ने प्राधिकरण के अधिकारियों को सम्बन्धित समस्याओं को दूर करने के लिए निर्देषित किया।नोएडा इण्टरप्रिन्योर एसोषिएसन के द्वारा भू-खण्ड संख्या ई-57 सेक्टर-63 नोएडा के समीप प्राधिकरण के खाली पडंे भूखण्ड पर पार्किंग बनाये जाने के सम्बन्ध में, औद्योगिक क्षेत्र सेक्टर-67 में झुग्गियों में असमाजिक तत्वों के बसने की सूचना दी, इसी प्रकार औद्योगिक क्षेत्र में तूफान आने पर विद्युत आपूर्ति बाधित न हो इसके लिए भूमिगत केबिल बिछाये जाने का सुझाव दिया। इण्डियन इण्डस्ट्रीज एसोषिएसन के द्वारा बताया गया प्लाट न0-222 एवं 223 सेक्टर -63 नोएडा के सामने सीवर का गन्दा पानी भरा है इससे आसपास गंदगी फैल रही है इसी सेक्टर में जी-233 एवं 228 से 232 के सामने स्क्रेप डीलरों के द्वारा अतिक्रमण किया गया हैं। जिलाधिकारी ने प्राधिकरण के अधिकारियों का आहवान करते हुये कहा कि उद्यमियांे के प्रतिनिधियों द्वारा जो उपरोक्त समस्याएंें बतायी गयी है उन पर त्वरित कार्यवाही करते हुये निस्तारण कराया जाये ताकि उद्यमियांे के सम्मुख आने वाली समस्याओं का निदान हो सकें। उद्यमियांे द्वारा औद्योगिक क्षेत्रों में जाम की स्थिति के सम्बन्ध में भी जिला प्रषासन को अवगत कराया जिलाधिकारी ने इस सम्बन्ध में कहा कि पुलिस एवं प्राधिकरण के अधिकारीगण संयुक्त कार्यवाही करते हुये, जहाॅ पर अधिक जाम लगता है वहाॅ पर एक कार्य योजना के तहत समस्या का निदान कराया जाये इस कार्य में उद्यमीगण भी अधिकारियों का सहयोग करंे। जिलाधिकारी ने कहा कि जो बडें औद्योगिक संस्थान है तथा जिनके अन्दर पार्किग की व्यवस्था है सभी वर्करांे की गाड़िया अन्दर ही पार्क करायें ताकि रोड पर जाम की स्थिति ना उत्पन्न हो सकें।बैठक मंे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आषुतोष यादव, एसपी सिटी दिनेष यादव, उद्योग, विद्युत, प्रदूषण , श्रम विभाग, व्यापार तथा अन्य विभागों के अधिकारीगण एवं उद्यमी प्रतिनिधिगण भी बैठक में उपस्थित रहें।
Leave A Reply

Your email address will not be published.