कलेक्ट्रेट में बिजली समस्या को लेकर धरना देते सूरजपुर के लोग

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI 

नोएडा पावर कम्पनी के विरोध में 32 बिन्दुओ को लेकर डा0 धनीराम देवधर की अध्यक्षता में सूरजपुर ग्रामवासियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना-प्रदर्षन किया प्रदर्षन में हजारों लोगो ने बढ-चढ कर भाग लिया । जिसमें ग्रामवासियों ने अपनी -अपनी समस्याओं से अवगत कराया ।जिलाधिकारी महोदय के आदेषानुसार नोएडा पावर कम्पनी को तलब कर ग्रामवासीयों की तरफ से गाॅव के प्रमुख 25 लोगों का प्रतिनिधि मण्डल को साथ लेकर अपर जिलाधिकारी कुमार विनीत की मध्यस्ता में तीन घन्टे चली बैठक में एनपीसीएल की ओर से महाप्रबन्धक सारनाथ गांगुली, उप महा प्रबन्धक सुबोध त्यागी ,तकनीकी साहयक जगतसिंह ,वरिष्ठ प्रबन्धक आर0के0 गुप्ता ,जैदी घोस व जितेन्द्र धामा उपस्थित हुऐ । व सूरजपुर की ओर से प्रतिनिधि मण्डल में डा0 धनीराम देवधर अतुल षर्मा ,ओमवीर सिंह बैसला, विजयपाल भाटी, जगदीष भाटी, मूलचन्द षर्मा, लक्ष्मण सिंघल, चन्द्रपाल बैसला, अजय षर्मा, सतपाल षर्मा, टेकचन्द प्रधान, टेकराज जाटव, आनन्द पाल जाटव, कपिल गुर्जर, अनिल पण्डित, अब्दुल खाॅन, डा0 हैदर अली, ओमप्रकाष षमार्, विनोद भाटी, सुनील सौनिक, चंचल षर्मा, अनिल नागर, विनोद पण्डित, आदि ने अपना पक्ष रखा, विस्तार से चर्चा होने के उपरान्त एडीएम ने समस्याओं को सही मानते हुऐ कुछ बिन्दुओ पर जांच कराने का आष्वासन दिया तथा बिल व मीटर सम्बन्धित समस्याओं का निबटारा ग्राम में सात दिन कैम्प लगाकर किया जाये जो सोमवार से आर्य समाज मन्दिर के प्रांगण में प्रातः 10 बजे से रोजाना षाम तक किया जायेगा दोनो पक्षों की सहमती के आधार पर 16 घन्टे बिजली देने का वादा किया गया जिसमें षाम 6 बजे से सुबह 8 बजे तक व दिन में दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक ग्रामवासियों को बिजली मिलेगी ।माननीय अपर जिलाधिकारी महोदय ने  सभी समस्याओं व समाधान का हस्तलिखित रिकार्ड कराया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.