काँग्रेस कमैटी ने मनाई पण्डित जवाहरलाल नेहरू जी की पुष्प तिथि

GREATER NOIDA TENNEWS LOKESH GOSWAMI  आज ग्रेटर नॉएडा शहर में काँग्रेस कार्यकर्ताओ ने जवाहरलाल नेहरू जी को याद  किया और उनके जीवन पर अपने-अपने विचार रखे ।काँग्रेस के जिलाध्यक्ष डॉ महेंद्र नागर ने बताया क़ि पण्डित जवाहरलाल नेहरू ने  काफी बाँधो का निर्माण कराया था ।जिससे सिचाई परियोजनाओं में बढ़ोत्तरी हुयी ।ओधोगिक विकास के लिए स्टील प्लांटों का निर्माण कराया ।और नेहरू जी बच्चों से बहुत लगाव रखते थे ।उन्होंने सभी के  भविष्य निर्माण के लिए आई आई एम् और आईआईटी जैसे संस्थानों की स्थापना करायी ।वो हमेशा जातपात और धर्मो से ऊपर उठकर भारत निर्माण की बात करते थे ।उन्होंने हमेशा सभी देश वासियो को साथ लेकर देश के विकास में अपना बहुत सराहनीय योगदान दिया।  उनके विचारो को आगे बढ़ाये यही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।इस अवसर पर वीरेंद्र गुड्डू ,मनोज चौधरी,रामसिंह,सतीश शर्मा,नवीन नागर, कपिल भाटी,नीरज शर्मा आदि कार्यकर्त्ता मौजूद रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.