24 घंटे के अंदर दिल्ली में 17 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 1578 

Rohit Sharma

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– राजधानी में दो दिन से कोरोना संक्रमिताें की संख्या में गिरावट आ रही है। हालांकि दो लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है। हालांकि राहत की खबर यह है कि 10 लोग ठीक होकर अस्पताल से घर गए।

आपको बता दे कि दिल्ली में अब तक कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 1578 पहुंच गई है। इसमें 89 मामले ऐसे हैं, जिनके संक्रमण का कारण की जानकारी ही नहीं है। वहीं, अंडर स्पेशल ऑपरेशन (मरकज से जुड़े) के केस की संख्या 1080 है।

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के डॉयरेक्टोरेट जनरल ऑफ हेल्थ सर्विसेस की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, 24 घंटे में 17 नए मामले आए। इसमें 7 कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने वाले और 10 लोगों के संक्रमण का कारण पता नहीं है।

अब तक 1578 कुल लोग दिल्ली में संक्रमित हुए हैं। इसमें 82 विदेश से लौटे और 327 संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। 1080 अंडर स्पेशल ऑपरेशन (मरकज से जुड़े) हैं। 89 केस में संक्रमण के कारण का पता नहीं है।

वहीं अब तक 40 लोग ठीक होकर घर चले गए हैं। एक व्यक्ति संक्रमित होने के बाद विदेश चला गया है। दिल्ली के अलग-अलग अस्पताल में 867 पॉजिटिव मरीज भर्ती है। 29 पॉजिटिव मरीज आईसीयू में और 5 मरीज  वेंटिलेटर पर है। एलएनजेपी में 449, आरजीएसएसएच में 140,  जीटीबी में 22, आरएमएल में 21, एसजेएच में 28, एलएचएमसी में 6, एम्स झज्जर में 146 और निजी अस्पताल में 55 भर्ती है। वहीं, अन्य 638 मरीजों को अलग-अलग क्वारंटीन सेंटर में रखा गया है।

दिल्ली में सरकारी और निजी दोनों प्रकार की लैब में 16605 कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच के लिए सैंपल लिए गए। इसमें से 13865 की रिपोर्ट नेगिटिव आई है। 1578 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, 956 रिपोर्ट पेडिंग है।

कोरोना पीड़ित के संपर्क में आने वाले और विदेश से लौटे करीब 2515 लोगों को दिल्ली के अलग-अलग 11 जिलो में क्वारंटीन किया गया है। वहीं, होम क्वारंटीन में भी करीब 11987 लोग रह रहे है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.