उत्तर प्रदेश में कोरोना के 171 नए मामले, मरीजों की संख्या बढकर हुई 8532
Abhishek Sharma

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 171 नए मामले सामने आए। राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 8532 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक राज्य में वर्तमान में संक्रमण के मामलों की संख्या 3231 है जबकि 5078 लोग उपचार के बाद ठीक होकर अपने घरों को जा चुके हैं।
बुलेटिन में बताया गया कि कोविड-19 संक्रमण की वजह से अब तक उत्तर प्रदेश में 223 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर 59 .71 है।
इधर उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के 26 नए मामले सामने आए वहीं एक मरीज की मौत हो गई। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 496 हो गई है। वहीं कोरोना से ठीक हो चुके लोगों की संख्या 346 है।
जिले में कोरोना के चलते अबतक 8 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रयागराज में कोरोना वायरस के सात नए मामले आने से संक्रमित मरीजों की संख्या 98 हो गई।
जिले के नोडल अधिकारी (कोविड-19) डाक्टर ऋषि सहाय ने बताया कि सात व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित पाये गए। इसमें एक व्यक्ति प्रतापपुर के अमलवा कला गांव का निवासी है, जबकि दूसरा व्यक्ति सराय ममरेज के मुहद्दमपुर का निवासी है।।