यूपी में कोरोना का प्रकोप जारी, संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 46 हजार के पार

Abhishek Sharma

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस महामारी का कहर जारी है। मंगलवार को प्रदेश में सात नए मामलों की पुष्टि हुई है। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ में 1152 लोगों की टेस्टिंग की गई, जिनमें आज सात लोगों को कोरोना की पुष्टि हुई है।

प्रदेश में पिछले चौबीस घंटे में 165 नए मामलों की पुष्टि है, जिसके संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,605 हो चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि सोमवार सुबह से लेकर अब तक यूपी में 14 लोगों की मौत हो चुकी है जिससे मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 118 हो चुका है।

इसी बीच देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले मंगलवार को एक लाख के पार पहुंच गए जबकि संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 3,163 पर पहुंच गई है।

मंत्रालय ने बताया कि देश में सोमवार सुबह आठ बजे से लेकर पिछले 24 घंटे में कुल 134 लोगों की मौत हुई और कोविड-19 के 4,970 मामले सामने आए। मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,01,139 हो गए हैं।।

Leave A Reply

Your email address will not be published.