सीएम केजरीवाल का बयान , दिल्ली में कोरोना की स्थिति में सुधार, सभी ने हमारी मदद की 

Rohit Sharma

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज  प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दिल्ली में कोरोना की स्थिति में सुधार हो रहा है. सभी ने हमारी मदद की है. रोजाना मरीजों की संख्या में गिरावट देखने को मिल रही है. दिल्ली में 15 हजार बेड्स की व्यवस्था की गई है. दिल्ली के हालात भयानक नहीं है |

केजरीवाल ने कहा, “एक महीने पहले जब लॉकडाउन खोला तो तेजी से कोरोना केस बढ़ने लगे. केंद्र सरकार की वेबसाइट हमें कोरोना मामलों का अनुमान बताती है और उन अनुमान के मुताबिक 30 जून तक दिल्ली में 1 लाख केस होंगे. 60 हजार एक्टिव होंगे और 15 हजार अस्पताल बेड्स की जरूरत पड़ेगी |

मैंने हर जगह मदद मांगी और सभी से मिले. आज मुझे खुशी है कि दिल्ली में जो भयावह स्थिति नजर आ रही थी, उसमें सुधार हो रहा है. अब दिल्ली के हालात भयानक नहीं है |

उन्होंने आगे कहा, “इस समय दिल्ली में केवल 26 हजार एक्टिव केस हैं. यह आप सबकी कठिन मेहनत का परिणाम है कि हालात काबू में आए हैं. एक महीने पहले 38 परसेंट मरीज ठीक हुए थे. आज 67 परसेंट ठीक हो गए हैं |

23 जून को 4000 नए केस आए थे और कल 2000 केस आए हैं. पहले 100 लोगों के टेस्ट में 31 लोग कोरोना पॉजिटिव मिलते थे. अब 100 लोगों के टेस्ट में 13 कोरोना केस मिलते हैं. हालांकि अभी इस वायरस के बारे में कुछ नहीं जा सकता. कोई ढिलाई नहीं बरती जा सकती |

मुख्यमंत्री ने कहा, “कुछ एक्सपर्ट्स कह रहे हैं कि दिल्ली का पीक आ चुका है लेकिन मेरा सबसे निवेदन है कि इन एक्सपर्ट्स पर ध्यान न दें और पूरी सावधानी बरतना जारी रखें. मॉस्क जरूर पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का हर हाल में पालन करें |

Leave A Reply

Your email address will not be published.