जिला गौतमबुध्दनगर के प्राइमरी स्कूलों में अध्यापकों की कमी को दुर किया जाये

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI जनपद गौतम बुद्ध नगर मैं दनकौर ब्लॉक के गांव उटरावली में प्राइमरी व माध्यमिर स्कूल मे बच्चो को एक एक अध्यापक ही पढा रहे है . इसी संबंध में करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने एक पत्र बेसिक शिक्षा अधिकारी को देकर मांग की उटरावली के प्राइमरी व जूनियर स्कूल में पूर्णत स्टाफ की पूर्ति की जाए .
चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि पिछले 1 वर्ष से दनकौर ब्लॉक के गांव उटरावली के प्राइमरी में माध्यमिक स्कूल में एक एक ही अध्यापक बच्चों को पढ़ा रहे हैं जिस कारण अधिकतर अभिभावकों ने अपने बच्चों के नाम स्कूल से कटा लिए हैं और आज माध्यमिक विद्यालय में कुल 15 ही छात्र रह गए हैं वही प्राइमरी स्कूल में कुल 44 बच्चे हैं जो कि एक ही अध्यापक सहारे पढ रहे है. चौधरी प्रवीन भारतीय ने कहा कि इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी व एबीएसए को ग्रामीण ने व  संगठन की तरफ से कई बार मौखिक अवगत कराया गया है लेकिन शिक्षा विभाग की उदासीनता के कारण आज तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है उन्होंने कहा कि जल्द ही स्कूल में अध्यापकों की नियुक्ति नहीं की गई तो करप्शन फ्री इंडिया संगठन शिक्षा विभाग के खिलाफ आंदोलन चलाएगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.